छत्तीसगढ़

Government अन्नदाताओ के हितो की रक्षा भूपेश सरकार की पहली प्राथमिकता : भेंडिया


Government बालोद। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने आज कृषि उपज मंडी परिसर बालोद में आयोजित समारोह में कृषि उपज मंडी बालोद के भारसाधक समिति के नवनिर्वाचित सदस्यो को शपथ दिलाई।

Government भेंडिया ने कहा कि हमारे राष्ट्र एवं समाज के उपर अन्नदाता किसानो का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे किसानों के मेहनत के बदौलत हम सशक्त हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा हमारे अन्नदाता किसानों के हितों की रक्षा करना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।

Government कार्यक्रम की अध्यक्षता संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत की अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेंडिया, नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

Government इस अवसर पर मंत्री भेंडिया ने कृषि उपज मंडी भारसाधक समिति के सदस्यों के कार्यों एवं दायित्वों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से किसानों के हित में निरंतर कार्य करने की अपील भी की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसान हित में चलाए जा रहे अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यरूप में परिणीत करने हेतु कृषि उपज मण्डी समिति के सदस्यों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Government भेंडिया ने कहा कि हमारी सरकार किसान एवं खेती-किसानी को समृद्ध करने के अलावा छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, तीज-त्यौहार, परम्परा आदि का भी संरक्षण एवं संवद्र्धन कर पूरे देश एवं दुनिया में पहचान दिलाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएॅ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संजारी-बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि बालोद जिला कृषि के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। इसमें हमारे किसान भाईयों के अलावा व्यापारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है।

Government उन्होंने कृषि उपज मण्डी भारसाधक समिति के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बालोद जिला को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बनाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील भी की। संसदीय सचिव एवं गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी तथा राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं के उपर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भोलाराम देशमुख ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी, कृषि उपज मण्डी बालोद के भारसाधक समिति के उपाध्यक्ष बसंत सोनबेर सहित समिति के सदस्यों के अलावा, अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button