
रायपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल बीजापुर के रहने वाले तीरंदाज तोमन कुमार ने साउथ कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत का परचम लहराया है। तोमन ने इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल और मिक्स टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है।
छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष मुरारका ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ की तीरंदाजी के लिए स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। उन्होंने बताया कि करीब 20 दिन पहले चेक गणराज्य में तोमन कांस्य पदक की होड़ में चौथे स्थान पर रहे थे, लेकिन इस बार साउथ कोरिया में उसी तीरंदाज को कड़ी टक्कर देकर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

मिक्स टीम इवेंट में तोमन ने जम्मू-कश्मीर की शीतल कुमारी (जिनके दोनों हाथ नहीं हैं) के साथ जोड़ी बनाकर शानदार प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता।
मुरारका ने कहा कि हाल ही में प्रेस क्लब में मीडिया साथियों द्वारा लिए गए इंटरव्यू से तोमन को प्रेरणा मिली और उसी मोटिवेशन का नतीजा है कि उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों का आभार जताया।

तोमन कुमार की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ की जनता और आदिवासी समाज की ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई हैं। मुरारका ने बताया कि ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भी तोमन की इस उपलब्धि की जानकारी दी गई।