छत्तीसगढ़
Corona छत्तीसगढ़ में कोरोना के 165 नए मरीजों की पहचान से हड़कंप
Corona रायपुर। महाराष्ट्र और दिल्ली समेत छत्तीसगढ़ में भी Corona की रफ्तार बढ़ रही है।
प्रदेश में मंगलवार को 165 नए Corona मरीजों की पहचान हुई है। जबकि 178 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
प्रदेश में 1000 के पार हुई एक्टिव
Corona प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 1027 है। बीते 24 घंटो में 20 जिलों में ही संक्रमित मरीज मिले जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 35 और दुर्ग में 30 मरीज पाए गए। इसके अलावा राजनांदगांव से 20, बिलासपुर से 17, बलौदाबाजार से 11 मरीज पाए गए।
1.54 प्रतिशत हुई औसत पॉजिटिविटी दर
Corona को लेकर छत्तीसगढ़ की औसत पॉजिटिविटी दर 1.54 प्रतिशत हो गई है। जो कि इस बार की सबसे अधिक है। मंगलवार को 10 हजार 696 सैम्पल की जांच की गई।



