छत्तीसगढ़

Coal mine कोयला खदान में बंकर गिरा, पंप कर्मी की मौत

coal mine परिजनों ने घंटों किया हंगामा, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

coal mine कोरबा। रजगामार कोयला खदान में पदस्थ एक पंप कर्मी की बंकर के अचानक भरभराकर गिर जाने से मृत्यु हो गई है। बंकर की चपेट में आने से नीचे लोड हो रहा ट्रेलर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

coal mine हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आम लोग व कोयला कर्मी खदान में जा पहुंचे और मृतक के परिजनों को तात्कालिक आर्थिक सहायता, मुआवजा सहित नौकरी व अन्य मांगों को लेकर हंगामा करने लगे। परिजनों को तत्कालिक आर्थिक सहायता के रुप में 1 लाख 25 हजार रुपए देकर मामले को शांत कराया गया। जिसके उपरांत घंटों रेस्क्यू कर बंकर में दबे एसईसीएल कर्मी के शव को बाहर निकाला गया।

तत्काल सहायता राशि दी गई, तब शांत हुआ मामला
coal mine घटना एसईसीएल की कोरबा परियोजना अंतर्गत आने वाली रजगामार कोयला खदान के 4 व 5 नंबर खदान के मुहाने पर बने बंकर में अपरान्ह 12 बजे घटित हुई। रोज की तरह मंगलवार को भी रजगामार खदान के इस मुहाने पर बंकर के माध्यम से कोयला लोडिंग का कार्य किया जा रहा था।

coal mine 12 बजे जब ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेडी 7388 में बंकर से कोयला लोड किया जा रहा था तभी पूरा का पूरा बंकर अचानक भरभराकर ट्रेलर के ऊपर गिर गया। इस हादसे में ट्रेलर में सवार ओमपुर कालोनी निवासी एसईसीएल कर्मी राधेश्याम साहू पिता जैसन साहू की बंकर के नीचे दबने से मौत हो गई ।

एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की रजगामार कोयला खदान की घटना

3 2

coal mine मृतक एसईसीएल रजगामार खदान में ही पंपकर्मी के रुप में कार्यरत था। यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर पंप कर्मी बंकर में कोयला लोड कराने ट्रेलर लेकर क्यों गया था? घटना के समय ट्रेलर का चालक राजू साहू ट्रेलर से उतरकर कहीं और चला गया था जिस वजह से वह इस घटना की चपेट में आने से बच गया।

घटना के तुरंत बाद मृत कर्मी के परिजन ओमपुर कालोनी निवासी व एसईसीएल कर्मियों का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया। तत्कालिक आर्थिक सहायता, मुआवजा, परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी की मांग को लेकर इन लोगों ने घटनास्थल पर ही हंगामा करना शुरु कर दिया। घटना की खबर लगने पर बालको थाना प्रभारी विजय चेलक, रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवाब व एसईसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने हंगामा रहे परिजनों सहित आम लोगों को समझाने की कोशिश की परंतु अपनी मांग पर अड़े लोग बिना मुआवजा व आश्वासन के हटने को तैयार नहीं हुए। बाद में पुलिस की पहल पर मृतक के परिजनों को प्रबंधन की ओर से 1 लाख 25 हजार रुपए की नगद राशि तत्कालिक सहायता के रुप में उपलब्ध कराई गई तब जाकर हंगामा शांत हुआ।

जिसके बाद एसईसीएल प्रबंधन की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर बंकर के नीचे दबे एसईसीएल कर्मी राधेश्याम साहू के शव को बाहर निकाला और वैधानिक कार्रवाई के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया।

बाल-बाल बचा ट्रेलर चालक

बताया जाता है कि ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेडी 7388 का चालक राजू साहू ने कोयला लोड करने के लिए कुछ देर पहले ही बंकर में अपने ट्रेलर को खड़ा किया था और जब तक कोयला लोड होता वह ट्रेलर को मौके पर छोड़कर कहीं निकला गया था। इसी दौरान महज आधे घंटे के भीतर बंकर भरभराकर गिर गया। यदि वह टेलर पर ही बैठा होता तो उसकी भी जान जा सकती थी।

आखिर हादसा कैसे हुआ, जांच का विषय

खदान से निकलने वाला कोयला बंकर में सीधे आता है।बंकर के नीचे ट्रेलर व अन्य गाड़ी खड़ी की जाती है और बंकर से सीधा कोयला नीचे गाड़ियों में गिरता है। भारी भरकम बंकर आखिर भरभरा कर कैसे गिर गया यह जांच का विषय है। इसके लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर एसईसीएल प्रबंधन भी इस मामले की जांच करेगा। जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा कि आखिर भारी-भरकम बंकर कैसे भरभरा कर गिर गया।

दी जाएगी आर्थिक सहायता

एसईसीएल की रजगामार खदान के 4-5 नंबर में बंकर में कोयला लोडिंग के दौरान हादसे में बंकर गिर गया जिसकी चपेट में आने से एसईसीएल कर्मी की मौत हुई है। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता प्रदान की गई है। साथ ही कर्मी के परिजनों को कुल 92 लाख रुपए दिया जाएगा। इस हादसे से एसईसीएल प्रबंधन शोक संतप्त है।
सनीष चंद्र
जनसंपर्क अधिकारी, एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button