राष्ट्रीय
Trending
आज से पूरे देश में लागू होंगी GST की नई दरें : रोजमर्रा की वस्तुएं होंगी सस्ती, सिन गुड्स और लक्जरी उत्पादों पर लगेगा 40% टैक्स

रायपुर, 22 सितंबर 2025 GST काउंसिल की 56वीं बैठक में लिए गए अहम फैसलों के बाद आज से पूरे देश में नई GST दरें लागू हो गई हैं। अब केवल 5 और 18 प्रतिशत के स्लैब रहेंगे। इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि रोजमर्रा की आवश्यकताओं की कई वस्तुओं की कीमतों में भारी कमी आएगी।
वहीं, सरकार ने साफ किया है कि सिन गुड्स और लक्जरी उत्पादों पर 40 प्रतिशत का विशेष कर (स्पेशल टैक्स) लगाया जाएगा। इसका उद्देश्य राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ उपभोग की आदतों में संतुलन लाना है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से आम जनता को जहां राहत मिलेगी, वहीं बाजार में मांग भी बढ़ेगी।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसमें उन वस्तुओं की सूची भी जोड़ दूं जिन पर अब 5% और 18% टैक्स लगेगा?