राष्ट्रीय

Alert हिमाचल : भारी बारिश का अलर्ट, पर्यटकों को एडवाइजरी जारी


Alert शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है।

Alert मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में सभी क्षेत्रों में पांच से आठ जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून सामान्य रहा है।

Alert मंडी जिला प्रशासन ने भी नागरिकों और पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने का आग्रह किया है। डीसी अरिंदम चौधरी ने लोगों से अपील की कि वे खराब मौसम में अनावश्यक तौर पर घरों से न निकलें।

Alert सुरक्षित स्थानों पर रहें। उन्होंने पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों आदि से अनुरोध किया कि इस बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करें ताकि अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 01905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री 1077 नंबर पर सूचित करें।


Alert हमीरपुर 60, भोरंज 50, मनाली 42, सरकाघाट 35, कुमारासेन 33, जंजैहली 32, जुब्बड़हट्टी 29, पंडोह 25 प्रत्येक, गगल 24 प्रत्येक, भराड़ी-बंजार 22, नालागढ़ 19, कोठी 17, नादौन 15, पालमपुर 14, भुंतर 13, धर्मपुर 12, कंडाघाट में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उधर, सराजघाटी में रविवार देररात हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है। अंधड़ चलने से क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में 12 घंटे तक बिजली बाधित रही।

केयोलीधार और मुरहाग गांव में 12 वाहन भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुए हैं। जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे वाहनों को निकाला गया। 27 संपर्क मार्गों पर यातायात देरशाम तक प्रभावित रहा।


अधिकतम तापमान
शिमला में अधिकतम तापमान 24.1, सुंदरगनर 33.5, भुंतर 33.8, कल्पा 26.8, धर्मशाला 28.5, ऊना 34.6, धौलाकुआं 24.8, केलांग 28.8, पालमपुर 28.6, सोलन 30.0, मनाली 26.4, कांगड़ा 30.0, मंडी 33.4, बिलासपुर 34.5, हमीरपुर 33.5, चंबा 33.9, डलहौजी 23.2 और रिकांगपिओ में 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.5, सुंदरनगर 21.9, भुंतर 21.2, कल्पा 15.0, धर्मशाला 20.2, ऊना 23.3, नाहन 23.0, केलांग 14.1, पालमपुर 19.5, सोलन 20.6, मनाली 18.6, कांगड़ा 22.8, मंडी 23.3, बिलासपुर 24.5, हमीरपुर 23.8, चंबा 23.8, डलहौजी 17.4, कुफरी 15.1, रिकांगपिओ 19.8 और पांवटा साहिब में 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
००

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button