रायपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: टाटीबंध, निमोरा और सिलतरा में अवैध मदिरा कारोबार पर शिकंजा

रायपुर। आबकारी विभाग ने 15 सितंबर 2025 को अवैध मदिरा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता, कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह और प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर राजेश शर्मा के निर्देश पर विभाग और नगर निगम रायपुर की संयुक्त टीम ने टाटीबंध, निमोरा और सिलतरा क्षेत्र में कार्रवाई की।
टाटीबंध में अवैध चखना ठेले हटाए गए
टाटीबंध से बिलासपुर मार्ग पर स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकान के पास संचालित अवैध चखना ठेलों को हटाया गया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी जेबा खान ने संचालकों—नवल प्रजापति, लवकुश प्रजापति, दुर्गेश प्रजापति और बाबूलाल प्रजापति—के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36(C) के तहत प्रकरण दर्ज किया।

सिलतरा में शिकारी पारा और मोघाडीह में दबिश
ग्राम सिलतरा के शिकारी पारा और मोघाडीह में अवैध मदिरा कारोबार की शिकायत पर गहन जांच की गई। आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख ने देवकी पारधी, शोभा खातून और इंद्रजीत निषाद के खिलाफ धारा 36(C) के तहत मामला दर्ज किया।
निमोरा में जांच
ग्राम निमोरा (थाना राखी) में अवैध मदिरा विक्रय की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए युक्तियुक्त धाराओं के तहत प्रकरण कायम किया गया।
संयुक्त दल की भागीदारी
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी डी.डी. पटेल, रविशंकर पैकरा, जेबा खान, आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख, कौशल सोनी, आबकारी मुख्य आरक्षक रमापति शुक्ला और आरक्षक देवांगन शामिल रहे।
👉 आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध मदिरा कारोबार और चखना ठेलों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।