Heavy rain lashes Raipur: राजधानी में झमाझम बारिश से जलजमाव, बच्चे और कामकाजी भी भीगे

रायपुर. राजधानी में मंगलवार दोपहर झमाझम बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों और सड़कों में पानी भर गया। प्रोफेसर कॉलोनी, समता कॉलोनी, डीडीनगर, कबीरनगर, चंद्रशेखर नगर समेत कई स्थानों पर सड़कें पानी से लबालब हो गईं। तेज बारिश के बाद देर रात तक रिमझिम फुहारें जारी रहीं।
मौसम विभाग ने 17 सितम्बर से प्रदेश में वर्षा की तीव्रता में कमी आने का अनुमान जताया है। रायपुर में बुधवार को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सरगुजा और बिलासपुर संभागों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार—
- खड़गवा, चांपा, पचपेड़ी और बम्हनीडीह में 7 सेमी
- बेलगहना, बिहारपुर में 6 सेमी
- बलौदा, पसान, सकोला, नवागढ़, चिरमिरी, शिवरीनारायण, बिलाईगढ़, जैजैपुर, भटगांव, कुकरेल में 5 सेमी
- मनेंद्रगढ़, पेंड्रा, रायगढ़, खरसिया, कुसमी, जशपुरनगर, भोथिया, देवभोग, हरदीबाजार, शंकरगढ़, छाल, पोड़ी उपरोड़ा, बारमकेला, पामगढ़, ओरछा, सरिया, चंद्रपुर, हसौद, तखतपुर में 4 सेमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से लौट चुका है। वहीं पूर्वी झारखंड और विदर्भ क्षेत्र में ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण का असर बना हुआ है, जिससे छत्तीसगढ़ में 17 सितम्बर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई बारिश के समय कई स्कूलों की छुट्टी हुई थी, जिससे बच्चे भीग गए। कामकाजी लोगों को भी अचानक बारिश में भीगते हुए घर या दफ्तर पहुँचना पड़ा।