मंत्री डॉ. टेकाम ने किया 10.40 लाख रुपये के CC Road निर्माण कार्य का भूमिपूजन
CC Road रायपुर । आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज अपने प्रवास के दौरान जिला सूरजपुर के विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम पंचायत दवनकरा सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
CC Road जिसमें उन्होंने ऊपरपारा में 5 लाख 20 हजार एवं बरपारा में 5 लाख 20 हजार की राशि की सी.सी. सीसी रोड का विधि विधान से भूमिपूजन शामिल है।
CC Road मंत्री टेकाम ने कार्यक्रम में कहा कि सी.सी. रोड बनेगा तो बारह महीने आवागमन में सुविधा होगी। बरसात में कीचड़ वाले कच्ची सडक़ से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि सडक़ गुणवत्तापूर्ण बने इसके लिए मोहल्लेवासी निगरानी भी रखें। ग्राम पंचायत का दायित्व है कि समय पर काम को पूरा हो।
CC Road उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों के सहूलियत के लिए सडक़, पुल पुलियों का निर्माण लगातार कर रही है। सडक़ो के जाल से अब बहुत कम ही बसाहटें बची है, जो नहीं जुड़ पाई है लेकिन उसे भी जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
CC Road इसके साथ ही उन्होंने राज्य शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को आगे आने को कहा।



