छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मानसून का असर बरकरार, 17 सितंबर से बारिश की रफ्तार होगी धीमी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उत्तर और मध्य जिलों में दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर अभी भी जारी है। बिलासपुर और आसपास के इलाकों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश ने सोमवार को भी शहर को भिगोया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के उत्तर और मध्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

15 सितंबर को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम रहा। वहीं, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज हुआ।

17 सितंबर से कम होगी बारिश की तीव्रता
मौसम विभाग ने बताया कि 17 सितंबर से गरज-चमक के साथ बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। बीते 24 घंटों में राजनांदगांव में 6 सेमी, बलरामपुर में 5 सेमी और बिलासपुर में 1 सेमी वर्षा दर्ज की गई। विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में भी कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और कुछ जगहों पर वज्रपात हो सकता है।

चक्रीय परिसंचरण का असर
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पूर्वी बिहार के पास दो चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं। इनमें से एक 3.1 किमी और दूसरा 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला है। इन्हीं के प्रभाव से 16 सितंबर को प्रदेश में कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून की विदाई से पहले अगले पखवाड़े तक बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button