छत्तीसगढ़

ठेकेदारों का बड़ा हल्लाबोल : राजधानी रायपुर में कल होगा राज्यस्तरीय महासम्मेलन, लंबित भुगतान और अधिकारियों के रवैये पर सरकार को घेरने की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन की राज्यस्तरीय बैठक 16 सितंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित होगी। इसमें लोक निर्माण, जल संसाधन, पीएचई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण अभियांत्रिकीय विभाग और जल जीवन मिशन जैसे सभी निर्माण विभागों के ठेकेदार शामिल होंगे।

बैठक में प्रदेशभर के ठेकेदार अपनी प्रमुख समस्याओं और ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे और शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने बताया कि कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की मौजूदगी में हर मुद्दे पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालात बेहद चिंताजनक हैं क्योंकि विभागीय अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं। नतीजतन ठेकेदारों को न तो समय पर भुगतान मिल रहा है और न ही उनकी समस्याओं का समाधान हो रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिल बनने के बाद भी विभागीय अधिकारी फाइलों को रोकने में दिलचस्पी ले रहे हैं, जिससे निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे रवैए पर रोक लगाने और दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।

मुख्य मांगें

  • लंबित और आगामी भुगतानों की प्रक्रिया में तेजी।
  • सभी निर्माण विभागों में जीएसटी का भुगतान टेंडर अनुबंध में लागू किया जाए।
  • फ्री क्वालीफिकेशन को टर्नओवर के आधार पर लागू किया जाए।
  • खनिज रॉयल्टी में सुधार और बिल्डिंग निर्माण के लिए नया एसओआर लागू किया जाए।

👉 बैठक के बाद एसोसिएशन इन सभी बिंदुओं पर शासन को ज्ञापन सौंपेगा।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button