खेल
Trending

India-Pak Match पर बवाल: सुप्रीम कोर्ट में याचिका, पहलगाम हमले के बाद 14 सितंबर का मैच रद्द करने की मांग, यूएई पर जीत से भारत का धमाकेदार आगाज

एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है। भारत ने अपना पहला मैच शानदार अंदाज में जीतते हुए यूएई को 57 रन पर समेट दिया और 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। कुलदीप यादव और शिवम दुबे की घातक गेंदबाजी ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच पर संकट मंडराने लगा है। 14 सितंबर को दुबई में होने वाले इस मुकाबले को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है।

याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कराना राष्ट्रहित के खिलाफ है। उनका कहना है कि यह मैच शहीद हुए जवानों और नागरिकों के बलिदान का अपमान होगा और मौजूदा हालात में दोनों देशों के बीच खेल भावना दिखाना अनुचित है।

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट इस PIL पर कब सुनवाई करेगा, इस पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इतना तय है कि इस याचिका के चलते भारत-पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला अब कानूनी और भावनात्मक विवादों के घेरे में आ गया है।

👉 अब सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई और बीसीसीआई के रुख पर टिकी हुई है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button