विदेशी निवेश को छत्तीसगढ़ लाने की कवायद पूरी कर 30 अगस्त को रायपुर लौटेंगे CM विष्णुदेव साय, एयरपोर्ट पर होगा जोरदार स्वागत, भाजपा कार्यकर्ता निकालेंगे विशाल रैली

रायपुर, 29 अगस्त 2025 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) अपने कार्यकाल का पहला 10 दिवसीय विदेश दौरा पूरा करने के बाद कल यानी 30 अगस्त को रायपुर लौटेंगे। उनके स्वागत के लिए रायपुर शहर जिला भाजपा ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भव्य आयोजन की तैयारी की है।
स्वागत कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को रायपुर शहर जिला भाजपा की तैयारी बैठक हुई। बैठक में सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। नेताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है। पार्टी की तैयारी एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक स्वागत रैली निकालने की है।
मुख्यमंत्री साय 10 दिवसीय दौरे के दौरान जापान और दक्षिण कोरिया पहुंचे थे। जापान की ओसाका में उन्होंने वर्ल्ड एक्सपो में उद्योगपतियों से मुलाकात की। वहीं सियोल में उन्होंने दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े व्यापार संगठन कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विदेशी निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
👉 भाजपा का मानना है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास और निवेश की नई संभावनाओं को बढ़ावा देगा।