शराब घोटाला: झारखंड जेल से रायपुर लाए गए ओम साईं बेवरेज कम्पनी के डायरेक्टर अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा, आज कोर्ट में पेशी

रायपुर, 29 अगस्त 2025।शराब घोटाला मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड जेल में बंद शराब घोटाले के आरोपी और ओम साईं बेवरेज कम्पनी के डायरेक्टर अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को प्रोडक्शन वारंट पर बुधवार देर रात रायपुर लाया गया।
ईओडब्ल्यू की टीम शुक्रवार को दोनों आरोपियों को रायपुर विशेष न्यायालय में पेश करेगी। संभावना है कि कोर्ट से दोनों को पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन किया जाएगा। रिमांड के दौरान पूछताछ में शराब घोटाले से जुड़े कई अहम राज सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ईओडब्ल्यू में पंजीबद्ध आबकारी प्रकरण अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 7 (ए), 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) व भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (ए), 467 (ए), 468 (ए), 471 (ए), 120 (बी) के तहत विवेचना चल रही है। इन्हीं धाराओं के तहत दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।
गौरतलब है कि विदेशी शराब लायसेंसी कंपनी ओम साईं बेवरेज कम्पनी के डायरेक्टर अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा झारखंड शराब प्रकरण में रांची जेल में निरुद्ध थे। इससे पहले इस कंपनी के मुख्य लाभार्थी विजय भाटिया को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि विदेशी शराब में कमीशन संबंधी तथ्यों पर आधारित छठवां अभियोग पत्र 26 अगस्त को विशेष न्यायालय रायपुर में पेश किया जा चुका है।