दक्षिण कोरिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम साय ने लिया बाढ़ प्रभावित जिलों का हाल, प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा

रायपुर, 28 अगस्त 2025 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों के कलेक्टरों और वरिष्ठ अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी ली।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए जरूरी सामग्री और राहत राशि का शीघ्र वितरण किया जाए। साथ ही, प्रभावित गांवों में सड़क संपर्क और बिजली आपूर्ति बहाली का कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रभारी सचिवों को भी अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर प्रभावित परिवार तक समय पर मदद पहुँचाना है और यह सुनिश्चित करना है कि किसी को कोई तकलीफ़ न हो।
जनता को आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ है। हम सभी मिलकर राहत और पुनर्वास कार्य को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे और जल्द ही बस्तर को इस प्राकृतिक आपदा से उबारकर विकास की नई दिशा देंगे।”