नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी, पूरे राज्य में हाई अलर्ट

पटना, 28 अगस्त 2025
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आतंकी खतरे की आशंका बढ़ गई है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक जिन आतंकियों ने बिहार में घुसपैठ की है, उनकी पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) के रूप में हुई है।
बिहार पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने इस इनपुट को बेहद गंभीर मानते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सभी जिलों की पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य के सीमावर्ती इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि चुनाव से पहले किसी भी आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड पर हैं।