“डिप्टी सीएम अरुण साव का रतनपुर-पेंड्रा हाईवे पर औचक निरीक्षण : निर्माण में देरी पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश—समय सीमा में करें काम पूरा, गुणवत्ता से न हो समझौता”

बिलासपुर, 04 अगस्त 2025 उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रवास पर है। इस दौरान साव ने रतनपुर से पेंड्रा नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को समय सीमा पर सड़क बनाने और राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने निर्देशित किया।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पेंड्रा मरवाही गौरेला सड़क का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में देरी होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, अगर किसी प्रकार की परेशानी है तो समय पर अवगत कराए। लेकिन सड़क निर्माण में देरी नहीं होनी चाहिए।

साव ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता को भी परखा और गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसका विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क में जगह-जगह संकेतक बोर्ड लगाने एवं पुल निर्माण का काम निर्धारित समय पर पूर्ण करने कहा।