छत्तीसगढ़
Trending

पाकिस्तान से रायपुर तक ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ : 1 करोड़ की हेरोइन के साथ पंजाब का तस्कर लवजीत सिंह और रायपुर का मास्टरमाइंड सुवित श्रीवास्तव गिरफ्तार, पुलिस ने 9 आरोपियों को दबोचा

रायपुर, 04 अगस्त। पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते रायपुर तक फैले ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपये की 412 ग्राम हेरोइन जब्त की है। इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क के सरगना सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को जांच में सीमा पार पाकिस्तान से ड्रग्स की सप्लाई के पुख्ता सबूत मिले हैं।

पकड़े गए मुख्य आरोपी लवजीत सिंह उर्फ बंटी (गुरदासपुर, पंजाब निवासी) और सुवित श्रीवास्तव (रायपुर निवासी) मिलकर इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे। आरोपी अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल मोबाइल नंबरों से नेट कॉलिंग कर जांच एजेंसियों से बचते हुए ग्राहकों तक ड्रग्स पहुंचा रहे थे। वहीं लोकेशन और वीडियो शेयरिंग के जरिये डिलीवरी की जा रही थी।

पुलिस के मुताबिक, टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर-04 स्थित सुवित श्रीवास्तव के मकान को तस्करी नेटवर्क का हब बनाया गया था। यहां पर 3 अगस्त को क्राइम ब्रांच और टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी। मौके से लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

पूछताछ के आधार पर पुलिस ने स्थानीय नेटवर्क से जुड़े लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला और राजविंदर सिंह उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से क्रेटा कार, मोबाइल फोन, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोइन पीने में उपयोग नोट, एटीएम कार्ड व चेकबुक भी जब्त किया है।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी म्यूल अकाउंट्स का उपयोग कर करोड़ों के लेन-देन कर रहे थे। लवजीत सिंह ने पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने और अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल नंबरों से सप्लाई नेटवर्क चलाने की बात स्वीकार की है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची:

  1. लवजीत सिंह उर्फ बंटी (गुरदासपुर, पंजाब)
  2. सुवित श्रीवास्तव (राजेन्द्र नगर, रायपुर)
  3. अश्वन चंद्रवंशी (डोंगरगांव, राजनांदगांव)
  4. लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव (तेलीबांधा, रायपुर)
  5. अनिकेत मालाधरे (गोंदिया, महाराष्ट्र)
  6. मनोज सेठ (महासमुंद)
  7. मुकेश सिंह (टाटीबंध, रायपुर)
  8. जुनैद खान उर्फ सैफ चिला (मौदहापारा, रायपुर)
  9. राजविंदर सिंह उर्फ राजू (पंखाजूर, कांकेर)

पुलिस महानिदेशक ने इस बड़ी कार्रवाई के लिए रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को बधाई दी है और पूरी टीम को पुरस्कार के लिए अनुशंसा भेजने के निर्देश दिए हैं।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच जारी।


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button