छत्तीसगढ़
Trending

धरसींवा में अद्भुत आस्था का संगम: विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में 2000 कांवड़ियों ने तपती धूप में पूरी की सोमनाथ धाम की यात्रा, किया जलाभिषेक

धरसींवा, 04 अगस्त 2025

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को जीवंत करते हुए रविवार को धरसींवा क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बना। विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में लगभग 2000 शिव भक्तों की विशाल कांवड़ यात्रा ने सोमनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक कर शिव भक्ति में लीन आस्था और विश्वास की अद्भुत मिसाल पेश की।

सुबह 8 बजे चरौदा के प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ हुई यह यात्रा किसी महाकुंभ से कम नहीं थी। तपती धूप और भीषण उमस भी शिव भक्तों की आस्था को डिगा नहीं पाई। ‘बोल बम’ और ‘बम-बम भोले’ के गगनभेदी जयकारों के साथ कांवड़िए नंगे पांव सोमनाथ धाम के लिए रवाना हुए। इस यात्रा में महिलाओं की भी बड़ी संख्या देखने को मिली, जिन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ कांवड़ें अपने कंधों पर उठाई और यात्रा पूरी की।

पूरे मार्ग में जगह-जगह भजन-कीर्तन, झांकियों और पुष्प वर्षा से भक्तिमय वातावरण बना रहा। स्थानीय लोगों ने विधायक अनुज शर्मा और कांवड़ियों का फूल बरसाकर स्वागत किया। कांवड़ियों के चेहरों पर न थकान दिखी और न ही कोई शिकन, उनकी आंखों में बस भगवान भोलेनाथ की भक्ति की चमक थी।

सोमनाथ धाम पहुंचकर अनुज शर्मा सहित सभी भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर अनुज शर्मा ने कहा, “छत्तीसगढ़ की धरती भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति का अद्वितीय संगम है। कांवड़ यात्रा न केवल हमारी परंपराओं को जीवित रखती है, बल्कि सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना का भी संदेश देती है। सावन महीने में यह यात्रा शिव भक्तों की आस्था, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है।”

इस भव्य आयोजन ने क्षेत्र में भक्ति की एक नई लहर पैदा कर दी है और छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को सहेजने का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button