धरसींवा विधायक अनुज शर्मा उठाएंगे कांवड़ : शिवभक्ति में लीन होकर करेंगे चरौदा से सोमनाथ तक पदयात्रा, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए श्रावणी जलाभिषेक का लिया संकल्प

रायपुर, 1 अगस्त 2025 (शुक्रवार) – छत्तीसगढ़ की धरसींवा विधानसभा के विधायक अनुज शर्मा आगामी 3 अगस्त रविवार को भगवान शिव की आराधना और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के साथ श्रावणी कांवड़ यात्रा में शामिल होंगे। वे चरौदा स्थित शिव मंदिर से सोमनाथ मंदिर तक कांवड़ लेकर पदयात्रा करेंगे। यह यात्रा शिवभक्ति, सनातन परंपरा और जनसेवा के समन्वय का अद्वितीय उदाहरण बनकर उभर रही है।
हर वर्ष सावन माह में धरसींवा विधानसभा क्षेत्र से हजारों शिवभक्त कांवड़ यात्रा में शामिल होकर सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। इस बार विधायक अनुज शर्मा स्वयं कंधे पर कांवड़ उठाकर, न सिर्फ अपनी भगवान शिव के प्रति आस्था, बल्कि प्रदेश की जनता की खुशहाली, समृद्धि और कल्याण के संकल्प को लेकर यात्रा पर निकल रहे हैं।
विधायक शर्मा ने बताया कि यह श्रद्धा, विश्वास और जनकल्याण की यात्रा है। 3 अगस्त की सुबह 7 बजे चरौदा से गाजे-बाजे, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ यात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा के दूसरे दिन सोमवार 4 अगस्त की सुबह 5 बजे, हजारों शिवभक्तों के साथ मिलकर वे सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
सनातन परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प
अनुज शर्मा का यह प्रयास न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि यह सनातन संस्कृति के संरक्षण और नई पीढ़ी को प्रेरित करने की दिशा में भी एक सार्थक पहल माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा शिवभक्ति के साथ-साथ जनप्रतिनिधि के दायित्वों को निभाने और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
भव्य आयोजन और सेवा व्यवस्था
विधायक शर्मा ने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि सभी शिवभक्तों के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के इस पुण्य यात्रा में सहभागी हो सकें।
शिवभक्तों में उत्साह
धरसींवा क्षेत्र में विधायक की इस पहल को लेकर शिवभक्तों में भारी उत्साह है। यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है।