रायपुर पुलिसकर्मियों के लिए सख्त आदेश: बिना हेलमेट पाए जाने पर ₹1000 जुर्माना, सेवा पुस्तिका में दर्ज होगी सजा

रायपुर, 29 जुलाई 2025। राजधानी रायपुर में पुलिसकर्मियों के लिए ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर एसएसपी उमेद लाल सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। अब से सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी यदि ड्यूटी या निजी कार्य के दौरान दोपहिया वाहन का उपयोग करते हैं, तो उन्हें अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना होगा।
एसएसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, किसी भी पुलिसकर्मी को बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी और यह सजा उनकी सेवा पुस्तिका में दर्ज की जाएगी।
इस निर्देश का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को आम जनता के लिए एक आदर्श उदाहरण बनाना और सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीरता दर्शाना है। एसएसपी ने कहा कि नियम सभी के लिए बराबर हैं और कानून की शुरुआत खुद पुलिस बल से होनी चाहिए।
पुलिस विभाग ने आदेश के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी थानों और शाखाओं को निर्देशित कर दिया है।