धार्मिक आस्था, विकास की नींव और औद्योगिक नवाचार – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 28 जुलाई को कबीरधाम, बेमेतरा और नवा रायपुर में भरापूरा कार्यक्रम, भोरमदेव दर्शन से लेकर कर्मयोगी भारत MoU तक होंगे शामिल

रायपुर, 28 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार 28 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा धार्मिक आस्था, जनसंपर्क, विकास योजनाओं और औद्योगिक संवाद से भरपूर रहेगा।
मुख्यमंत्री सुबह 9:35 बजे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से रवाना होंगे और हेलीकॉप्टर से कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर पहुंचेंगे, जहां वे पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री कवर्धा के सर्किट हाउस में कुछ समय आरक्षित रहेंगे। वहां से वे बेमेतरा जिले के नगर पंचायत दाढ़ी जाएंगे, जहां दोपहर 12:30 बजे से विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर बाद मुख्यमंत्री नवा रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिसोर्ट पहुंचकर 4th Edition Green Steel & Mining Summit-2025 में भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में हरित इस्पात और खनन क्षेत्र के भविष्य पर गहन विमर्श होगा।
इसके उपरांत वे मंत्रालय, महानदी भवन में “क्षमता विकास आयोग, कर्मयोगी भारत तथा छत्तीसगढ़ शासन” के मध्य होने वाले महत्वपूर्ण MoU पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम 6:25 बजे वापस रायपुर स्थित अपने निवास लौटेंगे।
इस पूरे दौरे के दौरान मुख्यमंत्री का फोकस धार्मिक मूल्यों, विकास कार्यों की समीक्षा, औद्योगिक नवाचार और प्रशासनिक मजबूती पर रहेगा।