हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़: 11 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल – अफरा-तफरी के हालात पर प्रशासन ने संभाली कमान

हरिद्वार, 27 जुलाई 2025 – हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह दर्शन के दौरान हुई भीषण भगदड़ में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अमला राहत व बचाव कार्य में जुट गया है।
क्या हुआ हादसे के दौरान?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर की सीढ़ियों वाले रास्ते पर यह हादसा तब हुआ जब अचानक बिजली का करंट उतरने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ पहले से मौजूद थी, ऐसे में भगदड़ की स्थिति बन गई।
रविवार को भारी भीड़ बनी कारण
रविवार का दिन होने के कारण हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर परिसर में एकत्र हुए थे। एक साथ भीड़ का दबाव बढ़ने से हालात बेकाबू हो गए। चश्मदीदों ने बताया कि करीब 10 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, “मैं खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। स्थिति पर हमारी पूरी नजर है।” प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल
मंदिर परिसर और आसपास का इलाका तनावपूर्ण बना हुआ है। स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने बताया कि ऐसा दृश्य पहली बार देखा गया है। मौके पर एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी पहुंच चुकी हैं।
अभी तक आधिकारिक पुष्टि बाकी
हालांकि घायलों की संख्या और स्थिति को लेकर अभी तक कोई अंतिम आंकड़ा नहीं आया है, लेकिन प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मंदिर प्रशासन से भी घटना को लेकर जवाब मांगा गया है।
नोट: श्रद्धालुओं से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।