अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन में शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा, बोले – “एक पेड़ माँ के नाम केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि अपनी माँ और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा का प्रतीक”

रायपुर, 26 जुलाई 2025, शनिवार।भारतीय जनता पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा रायपुर संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन ग्राम कोसरंगी में किया गया, जिसमें धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तीन विषयों पर विचार-विमर्श हुआ –
- एक पेड़ माँ के नाम
- एक राष्ट्र – एक चुनाव
- संकल्प से सिद्धि तक जनसंपर्क अभियान
विधायक अनुज शर्मा ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान पर बोलते हुए कहा, “यह केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि अपनी माँ और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। एक पेड़ लगाकर हम पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।”
वहीं, ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ विषय पर उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूरदर्शी विजन है, जो देश को राजनीतिक स्थिरता और तेज़ विकास की दिशा में ले जाएगा। इससे चुनावी खर्च और बार-बार की तैयारियों का समय बचेगा, जिससे शासन और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।
‘संकल्प से सिद्धि तक’ अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का माध्यम है। इसके तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनजागरण कर रहे हैं और कांग्रेस शासन की विफलताओं को भी उजागर कर रहे हैं।
सम्मेलन में गुरु खुशवंत साहेब, इंद्र कुमार साहू, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं और विचार पहुंचाना रहा।