छत्तीसगढ़
Trending

जीवन की हर हार पर भारी दिव्यांशों की जीत – अर्पण स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव में भावुक हुए डॉ. संदीप दवे

00अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव में डॉ. संदीप दवे ने दिव्यांग बच्चों से मिलकर जताया भावुकता भरा अनुभव, कहा – इन देवतुल्य बच्चों की सेवा करना मेरा सौभाग्य00

रायपुर, 26 जुलाई 2025 रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे आज अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत मूक-बधिर बच्चों से संवाद किया और उनके कौशल व अनुशासन को देखकर भावविभोर हो उठे। उन्होंने कहा – “देवतुल्य इन बच्चों की मदद करके मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानूंगा। इन बच्चों की मेहनत और समर्पण यह दर्शाता है कि यदि लक्ष्य प्राप्त करने की ठान ली जाए तो कोई भी बाधा सफलता से नहीं रोक सकती।”

डॉ. दवे ने कहा कि अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की जो दिशा तय कर रहा है, वह एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस कार्य को सबसे बड़ा पुण्य कार्य बताया और कहा कि मूक-बधिर बच्चों को शिक्षित और स्वावलंबी बनाना समाज के लिए प्रेरणा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि अर्पण स्कूल के बच्चों ने कम समय में सामान्य बच्चों से भी अधिक क्षमता प्रदर्शित की है। कला, संगीत और अनुशासन जैसे क्षेत्रों में ये बच्चे अद्वितीय हैं। उनका अनुशासन ही उन्हें विशेष बनाता है।

इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय संस्थाओं – राउंड टेबल, हर संभव फाउंडेशन और इनर व्हील क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

विद्यालय के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पिछले 5 वर्षों से इस शाला में कैश काउंटर नहीं रखा गया है। बच्चों को निःशुल्क उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

इस समारोह में धनंजय त्रिपाठी, वीरेंद्र शर्मा, डॉ. राकेश पांडे, सीमा छाबड़ा, विद्यालय के प्राचार्य कमलेश कुमार मिश्रा सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कमलेश कुमार मिश्रा
प्राचार्य, अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button