छत्तीसगढ़
Trending

‘I Love You’ बोलकर OTP मांगने वाला नहीं है सैयारा, मुंगेली पुलिस ने फिल्मी अंदाज़ में दी ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने की चेतावनी

मुंगेली, 26 जुलाई 2025 — मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को भावुक कर दिया है और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुंगेली पुलिस ने फिल्म की लोकप्रियता का रचनात्मक इस्तेमाल करते हुए साइबर सुरक्षा को लेकर एक खास संदेश दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुंगेली पुलिस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा—

“’सैयारा’ की प्रेम कहानी दिल को छू जाती है, पर ऑनलाइन दुनिया में हर ‘सैयारा’ सच्चा नहीं होता। याद रखें, प्यार में दिल दिया जाता है, OTP या पासवर्ड नहीं। अगर कोई ‘I love you’ कहने के बाद आपका पिन या OTP मांगे, तो वो आपके दिल का नहीं, आपके बैंक बैलेंस का दीवाना है।”

इस पोस्ट के माध्यम से पुलिस ने ऑनलाइन ठगी और साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों को सावधान किया है। फिल्म के भावनात्मक पहलू को जोड़कर जिस क्रिएटिव अंदाज में साइबर अलर्ट दिया गया है, वह सोशल मीडिया यूजर्स को खूब भा रहा है।

लोग मुंगेली पुलिस की इस पहल को एक प्रभावी और स्मार्ट अवेयरनेस कैंपेन मान रहे हैं। कई यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि “अगर हर सरकारी संस्था ऐसे अनोखे और जन-जुड़े तरीकों से बात करे, तो जनजागरूकता का असर कई गुना बढ़ सकता है।”

फिल्मी अंदाज में दिए गए इस सोशल मैसेज के ज़रिए मुंगेली पुलिस ने यह साबित कर दिया कि सुरक्षा का संदेश तभी असर करता है, जब वह लोगों के दिल तक पहुंचे।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button