रायपुर में जलभराव से परेशान लोगों का हाईवे जाम: परिवार समेत सड़क पर बैठे कॉलोनीवासी, 2 KM लंबा जाम, प्रशासन बेखबर

रायपुर, 26 जुलाई 2025 राजधानी रायपुर में शनिवार को मुंबई-हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 2 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। यह जाम किसी दुर्घटना या तकनीकी कारण से नहीं, बल्कि जलभराव से परेशान कॉलोनीवासियों द्वारा परिवार सहित सड़क पर बैठकर किए गए चक्काजाम की वजह से हुआ। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम की भनक तक जिला प्रशासन को नहीं थी, जिसके चलते जाम का दायरा लगातार बढ़ता गया।
यह प्रदर्शन वामनराव लाखे वार्ड की प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर-3, गली नंबर 4 के रहवासियों द्वारा किया गया। प्रदर्शनकारी काली माता मंदिर के पास मुख्य सड़क पर बैठ गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कुछ देर बाद ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने वरिष्ठn अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी।
जलभराव कोई नई समस्या नहीं
प्रोफेसर कॉलोनी में जलभराव की समस्या कोई नई नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की बारिश होते ही नाली जाम हो जाती है और गली पानी से भर जाती है। उन्होंने बताया कि यहां पर नाला तकनीकी रूप से गलत तरीके से बनाया गया है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती। यही वजह है कि हर बरसात में घरों में पानी घुस जाता है और रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती है।
अन्य वार्डों में भी बुरा हाल
मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड के अंतर्गत आने वाले निचले इलाकों से भी जलभराव की शिकायतें सामने आई हैं। समता कॉलोनी में भी नाले का निर्माण तो किया गया, लेकिन सही ढंग से पानी की निकासी नहीं हो रही। लगातार बारिश से इन क्षेत्रों में गंदगी फैल गई है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए, वरना आने वाले दिनों में और भी बड़े प्रदर्शन देखने को मिल सकते हैं।