Raipur Horror Murder Case: दोस्ती की आड़ में गला रेतकर की हत्या, बोरी में भरकर फेंका शव – रायपुर में 7 दिन में 6 मर्डर से सनसनी

रायपुर, 26 जुलाई 2025 — राजधानी रायपुर में एक और दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। राखी थाना क्षेत्र के बेंद्री गांव स्थित एक खदान में बोरी में युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दो बचपन के दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि शराब पार्टी के दौरान गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद में दोनों दोस्तों ने तीसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी और शव को बोरी में भरकर खदान की डबरी में फेंक दिया।
खदान में तैरती मिली लाश, पैर देखकर हुआ खुलासा
24 जुलाई की शाम बेंद्री गांव की एक पुरानी पत्थर खदान में पानी के ऊपर एक बोरी तैरती हुई दिखाई दी। पास के लोगों ने जब ध्यान दिया तो बोरी से एक इंसानी पैर बाहर निकला दिखा। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची FSL और क्राइम टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह शव 3 से 4 दिन पुराना है और शरीर का बड़ा हिस्सा गल चुका था। सिर और गले पर गंभीर घाव थे।
मृतक की पहचान से खुले हत्या के राज
पुलिस ने शव की पहचान 20 वर्षीय दिनेश मानिकपुरी, निवासी कायाबांधा, के रूप में की। पूछताछ में सामने आया कि उसे आखिरी बार दो दोस्तों साहेब दास मानिकपुरी (19) और सोहन उर्फ पिंटू कंडरा (25) के साथ देखा गया था। शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। शुरू में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में अपना जुर्म कबूल कर लिया।
शराब पार्टी में हुआ झगड़ा, चाकू मारकर कर दी हत्या
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे दिनेश के बचपन के दोस्त हैं। 24 जुलाई को वे दिनेश को स्कूटी में बैठाकर गिट्टी खदान के पास ले गए, जहां तीनों ने बैठकर शराब पी। इस दौरान गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध को लेकर बहस हुई, जो इतनी बढ़ गई कि साहेब और सोहन ने दिनेश पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गले और पेट में कई बार चाकू घोंपने से दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सबूत मिटाने के लिए बोरी में भरकर शव को डबरी में फेंका
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बोरी में भरकर उसमें पत्थर डाल दिए ताकि वह पानी में डूब जाए। फिर उसे खदान की डबरी में फेंक दिया। लेकिन कुछ दिनों बाद बोरी पानी में ऊपर आ गई और पैर बाहर निकलने से मामले का खुलासा हुआ।
ऑनलाइन चाकू की खरीद और नशे ने बढ़ाई चिंता
नवा रायपुर के एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि बीते समय में अधिकतर मर्डर नशे की हालत में किए गए हैं। साथ ही अब अपराधी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से आसानी से चाकू खरीद रहे हैं। वे असली मोबाइल नंबर तो देते हैं, लेकिन पते फर्जी होते हैं, जिससे उन्हें ट्रेस करना चुनौती बन गया है।
रायपुर में बढ़ता अपराध: 7 दिन में 6 मर्डर
रायपुर में अपराध के ग्राफ ने चिंता बढ़ा दी है। बीते 7 दिनों में 6 हत्याएं हो चुकी हैं, जबकि जनवरी 2025 से अब तक 30 से ज्यादा हत्या के मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑनलाइन हथियार खरीद और नशे के स्रोतों पर नजर रख रही है।