छत्तीसगढ़
Trending

कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी हुई फेल, जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया स्पष्ट संदेश: विधायक अनुज शर्मा का हमला

रायपुर, 23 जुलाई 2025 धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित आर्थिक नाकेबंदी को पूरी तरह फ्लॉप बताते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस की ढकोसला और दिखावे की राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया है।

अनुज शर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने अपने शासनकाल में छत्तीसगढ़ को कोयला, रेत, शराब, धान, डीएमएफ, लोहा और यहां तक कि गोबर जैसी योजनाओं में भ्रष्टाचार कर लूटा, वे अब सच्चाई सामने आने पर बौखलाहट में सड़क पर उतरकर नाटक कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ₹1000 करोड़ की हेराफेरी का आरोप है, लेकिन कांग्रेस पार्टी उसके समर्थन में आर्थिक नाकेबंदी कर रही है, जो अपने आप में लोकतंत्र और नैतिकता पर हमला है। अनुज ने सवाल उठाया कि चैतन्य कोई पदाधिकारी नहीं है, फिर भी उसके समर्थन में कांग्रेस क्यों खड़ी है?

उन्होंने कहा कि जब अन्य नेता जेल गए, तब कांग्रेस ने ऐसा कोई आंदोलन नहीं किया, लेकिन अब जब जांच एजेंसियों ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की है, तो कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के पक्ष में आम जनता को परेशान कर रही है।

अनुज शर्मा ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़वासियों ने कांग्रेस की नीयत और सच्चाई को पहचानते हुए इस नाकेबंदी का समर्थन नहीं किया। “यह दिवालियापन का सबसे बड़ा प्रमाण है कि भ्रष्टाचारियों के पक्ष में नाकेबंदी करके कांग्रेस ने अपने असली चेहरे को उजागर किया है,” उन्होंने कहा।

जनता ने दिया स्पष्ट संदेश – अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button