खेलछत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ के दो कराटे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम, भूटान में लहराएंगे तिरंगा

रायपुर, 21 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का क्षण है कि राज्य के दो कराटे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं। भूटान की राजधानी थिम्पू में 22 और 23 जुलाई को आयोजित होने जा रही अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में रायपुर के दो होनहार खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन थिम्पू के प्रतिष्ठित बॉक्सिंग क्लब में किया जा रहा है, जिसमें एशिया के सात देशों के उत्कृष्ट कराटे खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

भारत की ओर से छत्तीसगढ़ के रायपुर से जाने वाले दो खिलाड़ी हैं – सीनियर कैटेगरी के 68 किलो वजन वर्ग में मास्टर फाइटर इशांत ईश्वरदास महंत और प्रदेश की तेजतर्रार कराटे खिलाड़ी दामिनी साहू। दोनों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान पहले ही बना ली है और अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और छत्तीसगढ़ की शान बढ़ाने के इरादे से मैदान में उतरने जा रहे हैं।

इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर राज्यभर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है और उन्हें पूरा विश्वास है कि ये दोनों खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतकर लौटेंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं और कहा कि इन युवाओं की मेहनत पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करेगी।

इसके अलावा वन मंत्री केदार कश्यप, खेल मंत्री टैंक राम वर्मा, शोतो इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन के संरक्षक राजगुरु खुशवंत साहेब, SIKFI कराटे संघ की अध्यक्ष दिव्या महंत, संघ के चेयरमैन कृष्ण कुमार वैष्णव समेत राज्य के अनेक प्रमुख नेताओं, खेलप्रेमियों और समाजसेवियों ने भी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शुभकामनाएं देने वालों में नेहा तुरकाने, राधिका धीवर, लोकेश्वरी पटेल, अतिक्षा महंत, नील पटेल, कमल पटेल, लवयांश महंत, अनिता साहू, निलाक्षी ग्रीतलहरे, कौशल्या साहू, पल्लवी कुर्रे, खुशी साहू, अंजनी साहू, पूर्वी नारंग, और टिकेश्वर पटेल के नाम शामिल हैं।

राज्य की जनता को उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और जुझारूपन से विदेशी धरती पर तिरंगा लहराएंगे और छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर गौरव दिलाएंगे।


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button