धरसींवा के दोंदेखुर्द गांव में नहीं खुलेगी शराब दुकान : ग्रामीणों की जीत पर खुशी की लहर – विधायक अनुज शर्मा ने दिया भरोसा, अवैध शराब रोकने ग्रामीणों को बताया ज़िम्मेदार

धरसींवा | 20 जुलाई 2025
धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दोंदेखुर्द में शराब दुकान नहीं खोले जाने की मांग पर बड़ी जीत हासिल हुई है। गांव की संघर्ष समिति और महिला समूहों द्वारा की गई पहल रंग लाई है। ग्रामीणों ने हाल ही में विधायक अनुज शर्मा से मुलाकात कर शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा था। उनकी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने आबकारी विभाग को निर्देश जारी कर गांव में शराब दुकान खोलने पर रोक लगा दी।
इस फैसले के बाद गांव में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने रविवार को आभार सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने मंच से कहा, “मैंने जो कहा, वो किया – दोंदेखुर्द में शराब दुकान नहीं खुलेगी। लेकिन इसके साथ अब गांववालों की भी जिम्मेदारी है कि वे अवैध शराब बिक्री को बिल्कुल बर्दाश्त न करें।”

विधायक शर्मा ने कहा कि शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी के साथ ही ग्रामीणों को भी अपने गांव की सामाजिक शांति बनाए रखने में भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने माताओं-बहनों के विरोध को सरकार तक पहुंचाया और इसे गंभीरता से लेते हुए दुकान खोलने की योजना पर रोक लगाई गई।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला समूह की सदस्याएं, और संघर्ष समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मौके पर सूरज टंडन, कमल भारती सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने “अनुज शर्मा ज़िंदाबाद” के नारों से विधायक का स्वागत किया और दिल से आभार जताया।
यह घटनाक्रम छत्तीसगढ़ के गांवों में जनसुनवाई, जनजागरण और सामाजिक सक्रियता का एक सकारात्मक उदाहरण बनकर उभरा है।