राष्ट्रीय
Trending

राष्ट्रपति भवन की बड़ी घोषणा: गोवा, हरियाणा और लद्दाख को मिले नए राज्यपाल-उपराज्यपाल, अशोक गजपति राजू, प्रो. आसिम घोष और कविंदर गुप्ता को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

नई दिल्ली। देश के तीन प्रमुख क्षेत्रों में शासन स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को तीन नई नियुक्तियों की घोषणा की। पुसापति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल, प्रोफेसर आसिम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल और कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

गोवा के राज्यपाल बने पुसापति अशोक गजपति राजू
पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पुसापति अशोक गजपति राजू एक अनुभवी राजनेता हैं। वे आंध्र प्रदेश विधानसभा में सात बार निर्वाचित हो चुके हैं और वित्त, योजना, राजस्व, उत्पाद शुल्क सहित कई अहम विभागों में मंत्री पद संभाल चुके हैं। वे विजयनगरम के अंतिम महाराजा पुसापति विजयराम गजपति राजू के छोटे पुत्र हैं। सिम्हाचलम मंदिर और विजयनगरम के शैक्षिक संस्थानों में उनकी पारिवारिक परोपकारी भूमिका उल्लेखनीय रही है।

हरियाणा को मिला नया राज्यपाल प्रो. आसिम कुमार घोष
पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी प्रो. आसिम कुमार घोष एक शिक्षाविद् और राजनेता हैं। वे पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख पदों पर रह चुके हैं और पार्टी की टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनकी राजनीतिक और अकादमिक पृष्ठभूमि उन्हें प्रशासनिक अनुभव का मजबूत आधार देती है।

लद्दाख के नए उपराज्यपाल बने कविंदर गुप्ता
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। वे जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, तीनों नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं। इन बदलावों से संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रशासनिक सक्रियता और मजबूती की उम्मीद की जा रही है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button