छत्तीसगढ़
Trending

श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने मनाया 14वां स्थापना दिवस – निःशुल्क ओपीडी एवं जांच शिविर का आयोजन

रायपुर, 3 जुलाई 2025। राजधानी रायपुर स्थित श्री मेडिशाइन सुपर स्पेशियलिस्ट हॉस्पिटल ने अपने सेवा के 14 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस अवसर पर आज स्थापना दिवस के मौके पर हॉस्पिटल परिसर में निःशुल्क ओपीडी, बीएमडी (Bone Mineral Density) तथा यूरिक एसिड जांच शिविर का विशेष आयोजन किया गया।

इस अभिनव सेवा पहल के तहत, मरीजों के लिए 3 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे तक एक माह की अवधि में निःशुल्क ओपीडी सेवा भी शुरू की गई है, जो पूर्व पंजीयन के आधार पर उपलब्ध होगी।

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुशील शर्मा (ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन) एवं डायरेक्टर कात्यायनी शर्मा ने जानकारी दी कि मेडिशाइन हॉस्पिटल की स्थापना सेवा और समर्पण की भावना से की गई थी। आज यह संस्थान मध्य भारत के प्रमुख हाईटेक हॉस्पिटल्स में अपनी खास पहचान बना चुका है।

प्रमुख उपलब्धियाँ:

  • छत्तीसगढ़ की पहली Hyperbaric Oxygen Therapy (HBOT) सुविधा की शुरुआत
  • कंप्यूटर नेविगेशन तकनीक से ब्रेन, स्पाइन और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी
  • 18 सफल किडनी ट्रांसप्लांट एक वर्ष में
  • हृदय रोग विभाग में कैथलैब सुविधा
  • 9000 से अधिक कटे फटे होठ व तालू की निःशुल्क सफल सर्जरी

इन 14 वर्षों में श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। हॉस्पिटल प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी मरीजों को श्रेष्ठ, सुलभ और मानवीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।


सेवा, समर्पण और आधुनिक चिकित्सा का प्रतीक – श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button