शराबी पति ने डंडे से वार कर पत्नी की कर दी हत्या, जशपुर पुलिस ने आरोपी को जंगल से दबोचा

जशपुर | 03 जुलाई 2025
जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उबका, तेंदू पारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत पति ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी की डंडे से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। जशपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
👉 घटना का विवरण:
मृतिका पूजा उर्फ संपत्ति केरकेट्टा की शादी प्रेम विवाह के रूप में आरोपी जॉन केरकेट्टा (उम्र 39 वर्ष) से हुई थी। दोनों पिछले 20 वर्षों से साथ रह रहे थे और उनके दो बच्चे भी हैं। 1 जुलाई को पूजा के पिता सावन विश्वकर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके नाती ने आकर बताया—उसकी मां और पिता के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें पिता जॉन केरकेट्टा ने उसकी मां के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
👉 आरोपी की गिरफ्तारी:
मामले की गंभीरता को देखते हुए बगीचा पुलिस ने धारा 103(1) BNS के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने आरोपी को जंगल से हिरासत में लिया।
👉 आरोपी का कबूलनामा:
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 30 जून को वह खेत से लौटने के बाद शराब पीने चला गया था। जब वह शाम को घर लौटा तो उसकी पत्नी भी शराब के नशे में थी और उसने आरोपी के पैसे से शराब खरीदी थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। विवाद के दौरान मृतिका डंडा लेकर आई और आरोपी पर हमला किया। आरोपी ने डंडा छीनकर पत्नी के सिर पर वार कर दिया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
👉 सबूत बरामद:
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को आरोपी के कब्जे से जब्त कर लिया है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने और आरोपी के अपराध स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
👉 पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस मामले में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संत लाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र मिंज, आरक्षक मुकेश पांडे और बल्ली रवि की तत्परता उल्लेखनीय रही।
👉 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान:
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि बगीचा क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।
जशपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के घरेलू हिंसा या नशे से जुड़ी घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।