छत्तीसगढ़
Trending

आपातकाल की 50वीं बरसी पर रायपुर में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन, विधायक अनुज बोले- “बिना अपराध के देशभक्तों को डाला गया था जेल में”

00मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने युवाओं को बताया आपातकाल का इतिहास, लोकतंत्र की रक्षा का लिया संकल्प00

रायपुर, 2 जुलाई 2025 आपातकाल की 50वीं बरसी पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर के अग्रसेन धाम में मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को 1975 में लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय से अवगत कराना था।

धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आपातकाल देश के लोकतंत्र का वह काला अध्याय था जब बिना अपराध के देशभक्तों को जेलों में डाल दिया गया था। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, नागरिक अधिकार और संविधान की आत्मा को कुचल दिया गया था।” उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से युवा पीढ़ी को उस भयावह दौर को समझाने का प्रयास किया गया है, ताकि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए सदैव सजग रहें।

अनुज शर्मा ने यह भी बताया कि वर्तमान सरकार ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल जाने वाले सेनानियों की पेंशन योजना को पुनः शुरू कर उन्हें सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करना ही आज की सबसे बड़ी राष्ट्रसेवा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए आपातकाल की विभीषिका और लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।

इस अवसर पर शिवरतन शर्मा, संजय श्रीवास्तव, रामू रोहरा, आलोक डंगस, अभय गुप्ता, अमित साहू, श्याम नारंग, सच्चिदानंद उपासने सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। युवाओं ने अपने ओजस्वी वक्तव्यों से आपातकाल की घटनाओं को जीवंत करते हुए लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button