Passenger Train to Start on Abhanpur-Rajim Route in July: जुलाई से अभनपुर-राजिम रूट पर दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन, दिसंबर तक धमतरी तक ब्रॉडगेज कनेक्टिविटी

रायपुर। अभनपुर-राजिम रेलखंड पर जुलाई महीने में पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है। रेलवे ने इस खंड पर ब्रॉडगेज लाइन का ट्रायल पूरा कर लिया है। वहीं, अभनपुर से धमतरी के बीच गेज कन्वर्जन का कार्य तेज़ी से जारी है, जिसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने हाल ही में आरएसडी यार्ड, अभनपुर स्टेशन और निर्माणाधीन राजिम स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा इंतज़ामों और अधोसंरचना कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
फिलहाल रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन चल रही है, लेकिन यात्रियों की कम संख्या के कारण यह सेवा घाटे में जा रही है। रेलवे को उम्मीद है कि राजिम तक ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्री संख्या में इजाफा होगा, जिससे यह सेवा लाभकारी बन सकेगी।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, राजिम तक सीधी रेल कनेक्टिविटी होने से न केवल तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, कृषि, पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नया बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों को ब्रॉडगेज नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।