राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर वेदांता का बड़ा सम्मान समारोह, 5 लाख से ज्यादा लोगों को दी स्वास्थ्य सेवा – 105 डॉक्टर्स और मेडिकल टीम की सेवा को किया नमन

रायपुर/भुवनेश्वर, 02 जुलाई 2025 – राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर वेदांता एल्युमिनियम ने अपने 105 डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को विशेष सम्मान देते हुए उनके अभूतपूर्व योगदान को सराहा है। वेदांता की मेडिकल टीम अब तक 5 लाख से अधिक लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर चुकी है। इनमें से 3.5 लाख से ज़्यादा लोगों को ओपीडी में उपचार मिला, 54,000 से अधिक कैंसर रोगियों का इलाज हुआ, और 1,500 लोगों की मोतियाबिंद सर्जरी की गई — यह उपलब्धि दूरदराज के और वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की एक मिसाल बन गई है।
चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ:
- बाल्को मेडिकल सेंटर, नया रायपुर में 10,000 से अधिक जटिल सर्जरी कर चुके हैं वेदांता के चिकित्सक।
- झारसुगुड़ा और लाईकेरा में वेदांता के डायग्नोस्टिक सेंटरों ने 57,000 से अधिक मरीजों की सेवा की है।
- ओडिशा और छत्तीसगढ़ के दूरस्थ इलाकों में मोबाइल हेल्थ यूनिट्स (MHU) के माध्यम से हर गाँव तक पहुँच बनाई जा रही है।
इन MHU यूनिट्स में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन की टीमें नियमित रूप से लोगों को मुफ्त परामर्श, दवाइयाँ और जांच सेवाएँ दे रही हैं। स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कुपोषण, मासिक धर्म स्वच्छता, नशामुक्ति, टीबी, एचआईवी/एड्स और कैंसर पर विशेष जागरूकता फैलाई जा रही है।
एक साल में रिकॉर्ड स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम:
- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 377 लोगों को चिकित्सा सेवाएँ मिलीं
- रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रह
- टीबी दिवस पर 545 रोगियों को पोषण सहायता
- स्तनपान सप्ताह में 350 माताओं तक पहुँची संवेदनशीलता मुहिम
- 227 गाँवों में 11 मेगा स्वास्थ्य शिविर, 3,455 लोगों को उपचार
- 1,507 मोतियाबिंद सर्जरी, जिनसे सैकड़ों लोगों को मिला नया जीवन
वेदांता एल्युमिनियम के सीईओ राजीव कुमार ने कहा:
“हमारे डॉक्टर और मेडिकल टीम हमारे लिए प्रेरणा हैं। वे न सिर्फ इलाज करते हैं, बल्कि पूरे समुदाय को सशक्त बनाते हैं। चिकित्सा दिवस पर हम उनका नमन करते हैं और यह संकल्प लेते हैं कि उनकी सेवाओं को और बेहतर बनाकर हम हर जरूरतमंद तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुँचाएँगे।”