मुख्यमंत्री का व्यस्त दौरा: वित्तीय समीक्षा से लेकर युवा संसद तक, राजधानी रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, जानें पूरा शेड्यूल…

रायपुर, 2 जुलाई 2025। राज्य के मुख्यमंत्री आज दिनभर राजधानी में व्यस्त कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दिन की शुरुआत सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन से मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के लिए प्रस्थान से होगी।
मुख्यमंत्री 10:55 बजे मंत्रालय पहुंचेंगे, जहां 11:00 बजे से 1:00 बजे तक वित्त विभाग, वाणिज्य कर, पंजीयन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके पश्चात 1:00 से 2:00 बजे तक समय आरक्षित रखा गया है।
दोपहर 2:00 बजे से 4:15 बजे तक मुख्यमंत्री आवास एवं पर्यावरण विभाग की बैठक लेंगे। बैठक समाप्ति के बाद 4:15 बजे वे मंत्रालय से अग्रसेन धाम, रायपुर के लिए रवाना होंगे और 4:30 बजे वहां पहुंचेंगे।
अग्रसेन धाम में आयोजित “मॉक पार्लियामेंट (युवा संसद)” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विशेष रूप से शामिल होंगे। युवाओं से संवाद और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को समझने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में उनकी सहभागिता को लेकर खास उत्साह है।
शाम 5:30 बजे वे अग्रसेन धाम से मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे और 5:40 बजे वापस मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।
पूरा दिन विभागीय समीक्षा बैठकों और सामाजिक सहभागिता कार्यक्रमों से भरपूर रहेगा, जिससे शासन की सक्रियता और युवाओं से जुड़ाव को बल मिलेगा।