स्वास्थ्य
Trending

Dirty Water Sparks Diarrhoea Outbreak in Taraud Village: Over 50 Ill, 3 Dead | गंदे पानी से तरौद गांव में डायरिया फैला: 50 से अधिक बीमार, 3 की मौत

बालोद, 26 जून 2025 — जिले के तरौद गांव में बीते एक सप्ताह से डायरिया ने कहर मचा रखा है। गांव की 20 साल पुरानी जर्जर पाइपलाइन से दूषित पानी की आपूर्ति के चलते अब तक 50 से अधिक ग्रामीण बीमार हो चुके हैं। उल्टी-दस्त की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचने वालों में छोटे बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में विशेष चिकित्सा शिविर स्थापित कर उपचार शुरू कर दिया है। इसी बीच गांव में हुई तीन मौतों ने दहशत और बढ़ा दी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन मौतों का सीधा संबंध डायरिया से नहीं है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) महेश सूर्यवंशी ने बताया कि गांव में दूषित पानी की आपूर्ति के कारण डायरिया फैला। हालात को काबू में करने के लिए गांव के सब-सेंटर में 24 घंटे डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है, जो अभी भी नियमित रूप से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से कोई नया मरीज सामने नहीं आया है और अस्पताल में भर्ती अधिकांश मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है। वर्तमान में केवल तीन मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं।

मौतों को लेकर दी सफाई

तीन मौतों के संबंध में सीएमएचओ ने जानकारी दी कि:

  • पहली मौत एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से हुई थी, जिसे शुरू में डायरिया से जोड़ कर देखा गया था।
  • दूसरी मौत एक 5-6 महीने के शिशु की हुई, जो निमोनिया से पीड़ित था।
  • तीसरी मौत एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हुई, जो लंबे समय से बीमार थीं और खाना नहीं खा रही थीं।

स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव में निगरानी बनाए हुए है और लोगों से साफ पानी का उपयोग करने की अपील की जा रही है। प्रशासन ने पाइपलाइन की जांच और मरम्मत के निर्देश भी दे दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न उत्पन्न हो।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button