राष्ट्रीय
Trending

दिल्ली में राखी के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला: बुर्का पहनकर घर में घुसा तौफीक, पांचवीं मंजिल से फेंक कर नेहा की ली जान, यूपी से गिरफ्तार, परिजनों ने की एनकाउंटर की मांग

नई दिल्ली, 25 जून 2025 — दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के ज्योति नगर इलाके में नेहा मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपी तौफीक को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के टांडा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, वह वारदात के बाद से फरार था और लगातार लोकेशन बदल रहा था।

बुर्का पहनकर घुसा घर, नेहा को पांचवीं मंजिल से फेंका

सोमवार सुबह हुई इस दिल दहला देने वाली घटना में आरोपी तौफीक ने बुर्का पहनकर नेहा के घर में घुसपैठ की। जब नेहा के पिता ने उसे रोका, तो उसने उन्हें धक्का दे दिया और छत की ओर बढ़ गया। उस वक्त नेहा पानी की टंकी चेक करने के लिए छत पर गई थी। छत पर दोनों में बहस हुई और तौफीक ने नेहा को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल नेहा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

नेहा उसे भाई मानती थी, हर राखी पर बांधती थी राखी

परिवार के मुताबिक, तौफीक करीब तीन साल से नेहा के परिवार के संपर्क में था और नेहा उसे भाई मानती थी। रक्षाबंधन पर नेहा और उसकी बहनों ने हमेशा उसे राखी बांधी। लेकिन बीते कुछ महीनों में तौफीक ने अपने असली इरादे दिखाने शुरू कर दिए थे। उसने नेहा पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया और मना करने पर उसे परेशान करने लगा।

परिवार ने पहले भी जताई थी चिंता

नेहा की बहन और मां ने बताया कि तौफीक लगातार नेहा को धमका रहा था। कुछ दिन पहले ही नेहा ने अपनी मां को उसके उत्पीड़न के बारे में बताया था। बावजूद इसके, वह अपने मंसूबों से बाज नहीं आया और अंततः इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला।

एनकाउंटर की मांग परिजनों की

नेहा की मां का कहना है, “जिस तरह से मेरी बेटी को तड़पा-तड़पा कर मारा गया, उसी तरह से उसे भी सज़ा मिलनी चाहिए। या तो उसे फांसी दी जाए या फिर पुलिस उसे एनकाउंटर में मार दे।” नेहा की बहन ने भी आरोपी के एनकाउंटर की मांग की है।

आरोपी तौफीक की पृष्ठभूमि

तौफीक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है और दिल्ली के मंडोली रोड इलाके में काम करता था। पुलिस अब उससे गहन पूछताछ कर रही है और वारदात में उसकी पूरी योजना की जांच कर रही है।

यह मामला राखी जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का ज्वलंत उदाहरण है, जहां एक भाई का मुखौटा पहनकर दरिंदगी की हद पार कर दी गई। परिजनों की इंसाफ की पुकार अब देशभर में गूंज रही है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button