अबूझमाड़ में नक्सली मुठभेड़: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक व नगदी बरामद

नारायणपुर। अबूझमाड़ के घने जंगलों में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कसोड़-कुमुरादी जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार और नगदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, पदमकोट पुलिस कैंप से डीआरजी और आईटीबीपी की 41वीं वाहिनी की संयुक्त टीम बीते चार दिनों से नक्सल विरोधी अभियान पर थी। शुक्रवार को अभियान के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए।
मुठभेड़ के बाद इलाके में की गई सर्चिंग के दौरान जवानों ने 6 लाख रुपये नगद, 11 लैपटॉप, 50 किलो बारूद, 20-20 लीटर पेट्रोल, दो कुकर बम, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दवाइयां बरामद की हैं।
सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार बढ़ते दबाव और उनकी गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।