राष्ट्रीय
Trending

दिनभर की बड़ी खबरें: वाराणसी में मोदी का मेगा शो, आतंकी राणा 18 दिन NIA की गिरफ्त में, आसमान से मौत बरसी 49 की गई जान, ट्रंप की टैक्स चाल पर संसद में हंगामा, न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर हादसे से कोहराम

पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पहली बार वाराणसी पहुंचे। वह सुबह 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल रवाना हुए। अपने दौरे के दौरान वह वाराणसी को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

तहव्वुर राणा को 18 दिन की हिरासत
मुंबई के पटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने 20 दिन की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 18 दिन की अनुमति दी। अब एजेंसी उससे 2008 के हमलों के पीछे की साजिश की विस्तृत पूछताछ करेगी। हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी और 238 से अधिक लोग घायल हुए थे।

पश्चिम विक्षोभ का कहर: 49 की मौत
उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की घटनाओं में गुरुवार को 49 लोगों की जान चली गई। यूपी में 23, बिहार में 25 और हरियाणा के रेवाड़ी में एक व्यक्ति की मौत हुई। झारखंड में चार लोग वज्रपात से घायल हुए हैं। मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

अमीरों पर कर कटौती वाला ट्रंप का बिल पास
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने डोनाल्ड ट्रंप के उस विवादित बिल को पास कर दिया, जिसमें अमीरों पर कर कटौती का प्रस्ताव है। बिल के पक्ष में 216 और विरोध में 214 वोट पड़े। हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी के भीतर ही कई सांसद इसके विरोध में थे, जिस कारण एक दिन पहले मतदान टालना पड़ा था।

न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर हादसे में छह की मौत
न्यूयॉर्क शहर के पास हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें स्पेन के एक पर्यटक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग ने बताया कि दोपहर 3:17 बजे हादसे की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

रामविलास पासवान: एक ट्रेन यात्रा ने बदल दी किस्मत
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र ‘सीट का समीकरण’ सीरीज़ में आज चर्चा अलौली सीट की, जहां रामविलास पासवान ने नेता बनने का सफर एक डीएसपी की जगह से शुरू किया था। बाद में उनके भाई पशुपति पारस ने इस सीट पर सात बार जीत हासिल की।

भाजपा चलाएगी वक्फ कानून पर जनजागरण अभियान
वक्फ कानून पर फैली भ्रांतियों को दूर करने और विपक्ष पर जवाबी हमला करने के उद्देश्य से भाजपा 20 अप्रैल से 25 मई तक देशव्यापी ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान’ चलाएगी।

खुदरा महंगाई में राहत के आसार
रेपो दर में दोबारा 0.25% की कटौती के बाद खुदरा महंगाई में भी राहत मिलने के संकेत हैं। मार्च में महंगाई दर 3.47% रहने का अनुमान है, जो पांच वर्षों में सबसे कम स्तर होगा। इससे आने वाले महीनों में ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद है।

जावेद अख्तर को मिलेगा नामदेव समष्टि पुरस्कार
मुंबई के बायकुला स्थित अन्नाभाऊ साठे सभागार में आयोजित समष्टि कला और साहित्य महोत्सव के दौरान मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर को नामदेव ढसाल समष्टि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी को फिर हार
आईपीएल के एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके घरेलू मैदान पर छह विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ आरसीबी चिन्नास्वामी स्टेडियम में सर्वाधिक मैच हारने वाली टीम बन गई है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button