छत्तीसगढ़
Trending

महादेव सट्टा मामले में भिलाई नगर निगम उप-सभापति मन्नान गफ्फार खान पर गंभीर आरोप

भिलाई। महादेव सट्टा मामले में अब भिलाई नगर निगम के कांग्रेस पार्षद और उप-सभापति मन्नान गफ्फार खान पर गंभीर आरोप लगे हैं। कैंप 2 चटाई क्वार्टर निवासी उत्तम सिंह उर्फ बॉबी (25) ने छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मन्नान और उसके भाई मिलकर महादेव आईडी का पैनल चला रहे हैं।

बैंक अकाउंट का किया दुरुपयोग
बॉबी के मुताबिक, मन्नान और उसके भाइयों जोहेब और सद्दाम से उसकी अच्छी दोस्ती थी। दो महीने पहले मन्नान ने उससे बैंक अकाउंट मांगा, यह कहते हुए कि कुछ पैसे मंगवाने हैं और जल्द ही लौटा देगा। लेकिन बाद में बैंक से फोन आया कि खाते में लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। जब बॉबी ने अपना अकाउंट वापस मांगा, तो उसे बहाने बनाकर टाल दिया गया।

मारपीट का आरोप
बॉबी ने दावा किया कि जब उसने अपने खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए, तो मन्नान और उसके भाइयों ने उसे पकड़कर मुबीन पर्दा क्लाथ स्टोर ले जाकर बुरी तरह पीटा। यहां तक कि जब उसकी बुजुर्ग मां बचाने आई, तो उसे भी धक्का देकर भगा दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि बॉबी की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। महादेव सट्टा पैनल चलाने के आरोपों की जांच की जा रही है। बैंक अकाउंट की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मन्नान ने बताया आरोप बेबुनियाद
वहीं, मन्नान गफ्फार खान ने खुद पर लगे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि बॉबी खुद नशे की गोलियां बेचता है और नशे में रहता है। उसने चाकू दिखाकर उसके भाई को धमकाया था, जिससे झगड़ा हुआ। अब वह झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहा है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button