छत्तीसगढ़
Trending
मैनपाट के टाइगर प्वाइंट में आग का तांडव: 12 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, असामाजिक तत्वों पर शक, दहशत में लोग

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मैनपाट स्थित टाइगर प्वाइंट इलाके में शुक्रवार शाम भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस आगजनी में 12 से अधिक झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर खाक हो गईं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज लपटों के कारण दुकानें बचाना मुश्किल हो गया।
फिलहाल, आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है, वहीं प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास कर रहा है।