मनोरंजन
Trending

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पहुंची जगदलपुर एयरपोर्ट, एसएस राजामौली की फिल्म की शूटिंग के लिए जाएंगी कोरापुट

जगदलपुर: बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे के लिए अभियान जारी है, और शांति बहाली की दिशा में सरकार निर्णायक कदम उठा रही है। हालांकि, बाहरी दुनिया की धारणा अब भी पूरी तरह नहीं बदली है, जबकि बस्तर के कई इलाकों में हालात पहले जैसे नहीं रहे।

बस्तर में खूबसूरत लोकेशन्स और बेहतर सुविधाएं होने के बावजूद, फिल्मों की शूटिंग पड़ोसी राज्य ओडिशा में ज्यादा हो रही है। हाल ही में बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले एसएस राजामौली की आगामी फिल्म एसएसएमबी29 की शूटिंग के लिए साउथ सुपरस्टार महेश बाबू जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे और वहां से ओडिशा के कोरापुट रवाना हुए थे।

अब इसी फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंची हैं। वह यहां से ओडिशा के कोरापुट के देवमाली हिल्स जाएंगी, जहां देश की सबसे महंगी फिल्म एसएसएमबी29 की शूटिंग चल रही है। इससे पहले, बस्तर से सटे ओडिशा के मलकानगिरी जंगलों में पुष्पा 2 की शूटिंग भी हो चुकी है।

फिल्ममेकर्स की लगातार ओडिशा की ओर रुचि से यह सवाल उठ रहा है कि बस्तर में बेहतर लोकेशन्स होने के बावजूद यहां फिल्म इंडस्ट्री का आकर्षण क्यों नहीं बढ़ रहा।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button