छत्तीसगढ़
Trending

मुंगेली में पंचायत चुनाव में लापरवाही, दो पंचायत सचिव निलंबित

मुंगेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने पर दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय ने यह कार्रवाई की।

मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी

निलंबित अधिकारियों में ग्राम पंचायत खुर्सी के सचिव रामकुमार सोनवानी और ग्राम पंचायत करही (ध.) व रोहराखुर्द के अतिरिक्त पंचायत सचिव हरिशंकर घिरही शामिल हैं। इन अधिकारियों पर मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न कराने और मतदान दलों को अपेक्षित सहयोग न देने का आरोप है, जिससे मतदान प्रक्रिया में कठिनाइयां आईं।

चुनावी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर

कलेक्टर राहुल देव ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम के तहत की गई इस कार्रवाई में दोनों सचिवों का मुख्यालय जनपद पंचायत मुंगेली निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button