राष्ट्रीय
Trending

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, रणवीर अलाहाबादिया और अन्य पर नई FIR

इंडियाज गॉट लैटेंट शो से जुड़े विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने रणवीर अलाहाबादिया और अन्य को सुनवाई के लिए तय समय पर नहीं पहुंचने पर नई तारीख दी है, साथ ही इस मामले में एक नई FIR भी दर्ज की गई है. इन सबके बीच, महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने रैना की रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे वर्चुअल रूप से पेश होंगे. पुलिस का कहना है कि रणवीर अलाहाबादिया ने जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया है, जबकि पुलिस ने कहा है कि वह लगातार जांच से दूर रहे हैं.

पुलिस ने कहा कि पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया लगातार जांच एजेंसियों से कन्नी काट रहे हैं. 18 फरवरी को न्यायाधीश सूर्यकांत और एन कोटिस्वर सिंह की बेंच में रणवीर की याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें उसने अपने खिलाफ दर्ज कई मामलों की सुनवाई एक साथ करने की गुहार लगाई है. वकील अभिनव चंद्रचूड़ (पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे) अलाहाबादिया का केस देख रहे हैं, जो बीयर बाइसेप्स नामक पॉडकास्टर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है.

इस बीच, रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना था, लेकिन वे सोमवार को दोपहर 12 बजे तक नहीं आए, इसलिए आयोग ने उनकी पेशी के लिए छह मार्च की नई तारीख दी है. वहीं, जसप्रीत सिंह और बलराज घई को 11 मार्च के लिए नया सम्मन जारी किया गया है.

समय रैना ने कहा कि वह अभी अमेरिका में हैं, इसलिए वह बयान देना चाहेंगे. समय ने कहा कि वह 17 मार्च को भारत लौटेंगे. महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल ने मंगलवार को समय रैना से बयान देने के लिए कहा है. लेकिन साइबर सेल ने यह मांग ठुकरा दी है और रणवीर अलाहाबादिया को 24 फरवरी के पहले साइबर सेल में पेश होने के लिए कहा गया है. इस ग्रुप के खिलाफ पहले ही मुंबई और गुवाहाटी में FIR दर्ज हैं.

इन सबके बीच, यह विवादास्पद सवाल पूछा गया था शो में भाग लेने वाले युवक का बयान आया है, जो 18 साल का मुंबई निवासी है और कहता है कि पैनलिस्ट्स को गलत तरीके से टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. उसने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेरे फेवरेट क्रिएटर्स को बिना वजह नफरत का सामना करना पड़े, आधे लोगों को इस एपिसोड में क्या हुआ था पता भी नहीं था. उन्होंने कहा कि जोक्स करते हुए वह लोगों को इस बात का ध्यान रख रहे थे कि मैं कंफर्टेबल हूँ, और उसने रैना के लिए समय पर प्यार और समर्थन व्यक्त किया है.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button