राष्ट्रीय
Trending

आज की ताज़ा ख़बर: 173 नगरीय निकायों के लिए आज मतगणना, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का प्रचार थमेगा, नई दिल्ली में CM पर चर्चा संभव, अमेरिका-फ्रांस दौरे से लौटे PM मोदी, पढ़े सभी ख़बरें…

आज की ताज़ा ख़बर

रायपुर, 15 फरवरी 2025

प्रदेश के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों के महापौर अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए आज मतगणना होगी । इस बार EVM से चुनाव संपन्न हुए हैं ऐसे में परिणाम जल्द आ सकते हैं । रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पर सबकी निगाहें रहेंगी । CM के साथ डिप्टी CM अरुण साव ने भी इस बार चुनाव में जीत का बड़ा दावा किया है । ऐसे में आज परिणाम पर सबकी नजर रहने वाली है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले चरण के लिए थमेगा प्रचार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान 17 फरवरी को होना है । पहले चरण के लिए आज रात 12 बजे प्रचार थम जाएगा । इसके बाद 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा । आपको बताते चलें कि इस बार तीन चरणों में पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हो रहे हैं।

नई दिल्ली के लिए CM पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद अगला सीएम कौन होगा?इसके लेकर आज चर्चा हो सकती है । दरअसल PM मोदी कल रात में फ्रांस और अमेरिका दौरे से लौटे हैं । ऐसे में आज PM मोदी इस बारे में बड़े नेताओं के साथ चर्चा कर सकते हैं ।

PM मोदी लौटे अमेरिका और फ्रांस दौरे से

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की अपनी दो देशों की यात्रा के समापन के बाद वापस देश लौट आए हैं। पीएम मोदी का विमान दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर लैंड हुआ है। पीएम मोदी ने यहां अधिकारियों का अभिवादन किया और फिर अपने वाहन से निकले। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। इसके बाद पीएम मोदी ने अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button