छत्तीसगढ़
Trending

चुनाव से पहले अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: 12 दिनों में 2.23 करोड़ की 33,874 लीटर शराब जब्त, MP-UP से हो रही तस्करी बेनकाब!

12 दिनों में 2.23 करोड़ की अवैध शराब जब्त, चुनावी सख्ती में जुटा आबकारी विभाग

रायपुर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। बीते 12 दिनों में विभाग ने कुल 2.23 करोड़ रुपये मूल्य की 33,874 लीटर अवैध शराब जब्त कर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की है।

प्रदेशभर में सख्ती से हो रही कार्रवाई

आबकारी सचिव सह आयुक्त आर. शंगीता के निर्देश पर सभी जिलों और संभागीय प्रभारियों को नियमित गश्त और निरीक्षण का आदेश दिया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

  • कबीरधाम जिले में 12 फरवरी को आबकारी दल ने चिल्फी जांच चौकी के पास मध्यप्रदेश निवासी राजवीर सिंह के ट्रक से 25.05 लाख रुपये मूल्य की 4,770 लीटर अवैध शराब जब्त की।
  • राजनांदगांव में 11 फरवरी को जितेंद्र कुमार भूआर्य से 288 नग देशी शराब, 200 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की और एक बाइक जब्त की गई।
  • बिलासपुर में 10 फरवरी को ग्रेटर नोएडा निवासी रवि शर्मा और ड्राइवर शिव कुमार सैना के कंटेनर से 1000 पेटी विदेशी शराब समेत कुल 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई।
  • दुर्ग में 10 फरवरी को नगपुरा के फार्म हाउस से 1.68 लाख रुपये मूल्य की 25 पेटी विदेशी मदिरा बरामद कर महेंद्र चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया।
  • बेमेतरा में 7 फरवरी को इंदौर निवासी ईशाक शाह और फैजान हुसैन के कंटेनर से 50.70 लाख रुपये की 780 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की जब्त हुई।
  • सिमगा (बलौदाबाजार) में 7 फरवरी को ताज ढाबा के पास एक ट्रक से 50 लाख रुपये की 776 पेटी विदेशी मदिरा बरामद की गई।
  • कबीरधाम में 4 फरवरी को इंदौर निवासी राजेश जामरे के ट्रक से 20.50 लाख रुपये की 4,437 लीटर शराब जब्त की गई।
  • रायपुर में 1 फरवरी को प्रदीप मार्कंडे के पास से 8.45 लाख रुपये मूल्य की 1,170 लीटर शराब जब्त की गई।

प्रदेश में चुनावी माहौल को देखते हुए आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब पर नजर बनाए हुए है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button