छत्तीसगढ़
Trending

VIP रोड विदेशी युवती हादसा: जांच में उज्बेकिस्तान से जुड़े देह व्यापार रैकेट का खुलासा, 11 आरोपी गिरफ्तार… Locanto App के जरिए होता था सौदा!

रायपुर, 12 फ़रवरी 2025। राजधानी के तेलीबांधा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार चालक ने शराब के नशे में एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान एक घायल, अरुण कुमार विश्वकर्मा की मौत हो गई। मामले में तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी भावेश आचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि कार में सवार युवती उज्बेकिस्तान की रहने वाली थी, जिसे देह व्यापार के लिए मुंबई से रायपुर बुलाया गया था। इस मामले में आरोपी भावेश आचार्य ने कबूल किया कि उसने दलाल जुगल कुमार से संपर्क कर युवती को बुलाया था और इसके लिए 27,000 रुपये का भुगतान किया था।

पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया और इसमें शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में रवि ठाकरे, जागेन्द्र उके उर्फ मोहन, बृजेश साहा, मोह. साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक, दुर्गेश पनागर और जुगल कुमार शामिल हैं।

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे Locanto App के जरिए ग्राहकों तक युवतियों की तस्वीरें और दरें भेजते थे। इस गिरोह के अन्य राज्यों से युवतियों को रायपुर बुलाकर होटल में देह व्यापार कराने की जानकारी भी सामने आई है। इस मामले में थाना सरस्वती नगर में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत नया मामला दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने इस बड़े गिरोह का खुलासा किया। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button